ग्वालियर l आज इफको द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालियर में तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण सिंह तोमर संचालक इफको किसान सेवा ट्रस्ट नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि श्री डी. एल. कोली संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ग्वालियर,श्री राजसिंह कुशवाह प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालियर, 
  श्री एस.वी. सिंह उप महाप्रबंधक इफको ग्वालियर, श्री आरकेएस राठौर मुख्य प्रबंधक विपणन भोपाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के   लगभग 40 प्रगतिशील कृषकों के साथ आगंतुक वक्ताओं द्वारा कृषि की उन्नत तकनीक, इफको के नैनो उत्पाद एवं विशेष उत्पादों के प्रयोग एवं महत्व पर परिसंवाद हुआ।